उत्तर कोरिया द्वारा अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को जारी रखने के बाद उत्पन्न तनाव के बीच चीन नौसेना और वायुसेना ने कोरियाई प्रायद्वीप के पास समुद्र में युद्ध अभ्यास किया। रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर सोमवार को प्रकाशित एक नोटिस में कहा गया कि समुद्र तथा पीले सागर में चीन के पूर्वी तट पर आसमान में और बोहाई खाड़ी में ‘‘बड़े पैमाने’’ पर युद्ध अभ्यास किया गया, जिसमें दर्जनों मिसाइलें भी दागी गईं।
युद्ध अभ्यास में नौसेना और वायुसेना के दर्जनों पोत, 10 से अधिक हवाई जहाज, पनडुब्बियां और कई तटीय रक्षा कर्मियों ने हिस्सा लिया। मंत्रालय ने कहा कि अभ्यास का लक्ष्य हथियारों का परीक्षण करना और तटीय हमलों एवं हवाई लक्ष्यों को साधने में सैन्य क्षमताओं को बढ़ाना था।