Breaking News

Film ‘द जोया फैक्टर’ किताब की लेखक अनुजा ने बदला अपनी किताब का कवर

सोनम कपूर और दुलकर सलमान स्टारर फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ अनुजा चौहान की लिखी एक किताब पर आधारित है। इस फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे एक युवा लड़की भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भाग्यशाली बनती है। फिल्म को मिल रही सराहना के बाद अनुजा चौहान ने अब अपनी किताब का कवर बदल दिया है। इस नए कवर पर फिल्म के सभी कैरेक्टर्स को देखा जा सकता है। वहीं फिल्म की टीम लेखक के इस कदम से काफी खुश हैं और अपनी फिल्म से अनुजा को गर्व महसूस कराने में लगे हैं।

 

सोनम कपूर ने किताब के कवर को बदलने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर फैंस को दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि जोया फैक्टर बुक को एक नए कवर के साथ फिर से लॉन्च किया गया है।

नए कवर वाली पुस्तक अब ऑनलाइन स्टोर्स पर और साथ ही बाजार में उपलब्ध है।’द जोया फैक्टर’ जोया सोलंकी की एक असामान्य कहानी है, जो एक विज्ञापन एजेंट है। जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक भाग्यशाली आकर्षण बन जाता है। जब वह टीम के कप्तान निखिल खोड़ा से मिलती है तब से किस्मत की बारिश होने लगती है। जोया फैक्टर अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित की गई है और फॉक्स स्टार हिंदी इसे प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने की उम्मीद है।

About Samar Saleel

Check Also

दिगांगना सूर्यवंशी ‘कृष्णा फ्रॉम बृंदावनम’ के लिए तैयार

मुंबई। एक बड़े मुहर्त कार्यक्रम में फिल्म ‘कृष्णा फ्रॉम बृंदावनम’ (Krishna from Brindavanam) की शुरुआत ...