Breaking News

इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्लर्क की वैकेंसी, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

अगर आपने लॉ की पढ़ाई की है, तो आपके पास हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. ये वैकेंसी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निकाली गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क के 100 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां होने जा रही हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है.

पदों की कुल संख्या, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया समेत इस वैकेंसी की पूरी डीटेल इस खबर में दी जा रही है. साथ ही इन नियुक्तियों के लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का लिंक भी दिया जा रहा है.

पद का नाम – लॉ क्लर्क

पदों की संख्या – 102

आवेदन की जानकारी- आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करना है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तारीख 8 अगस्त 2020 है.

इच्छुक उम्मीदवार इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसके लखनऊ बेंच से 300 रुपये देकर आवेदन फॉर्म खरीद सकते हैं. या फिर आगे दिए नोटिफिकेशन लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं. फिर 300 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट फॉर्म के साथ जमा कर सकते हैं.

भरे हुए आवेदन फॉर्म को मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ 8 अगस्त 2020 तक रजिस्ट्रार जेनरल, हाईकोर्ट ऑफ ज्यूडिकेचर, इलाहाबाद में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट या कूरियर के जरिए भेजना होगा.

जरूरी योग्यताएं- इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों का एलएलबी (LLB) पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 26 साल होनी चाहिए. आरक्षण के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ मिलेगा. आयु की गणना 1 जुलाई 2020 तक की जाएगी.

कैसे होगा सेलेक्शन- लॉ क्लर्क के पदों पर उम्मीदवारों का चयन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शरीर पर नीले निशान…पीटते-पीटते ले ली जान; हैवान बने किशोर के चंगुल से नहीं बच पाया आर्यन

मैनपुरी:  मैनपुरी की कांशीराम कॉलोनी में एक साल के मासूम आर्यन की बेरहमी से हत्या ...