गोरखपुर। पूर्वांचल में इंसेफेलाइटिस मरीजों की मौतों का सिलसिला थम नही है बीआरडी मेडिकल कालेज में बीते एक पखवारे में करीब 150 मरीज भर्ती हुए है जबकि इस दरम्यान 18 मरीजों की मौत हो गई ऐसे में मरीजों के इलाज के इंतजाम को परखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर नौ अगस्त को बीआरडी मेडिकल कालेज का दौरा कर सकते है कालेज प्रशासन को इसका संकेत जिला प्रशासन की तरफ से मिला है पूर्वी यूपी में इंसेफेलाइटिस का प्रकोप बढ़ रहा है शासन की तमाम कवायदों के बावजूद मरीजो की मौतो का सिलसिला कम नही हो रहा है बीते नौ जुलाई को सीएम ने मेडिकल कालेजका दौरा किया था इस दौरान उन्हें कई खामियां मिली थी बाल रोग विभाग के नियोनेटव वार्ड मे एक वार्मर पर तीन सेचार मासूमों को देख सीएम हैरान रह गये थे नौ जुलाई तक इंसेरेलाइटिस से करीब 250 मरीज भर्ती हुए थे जिनमें से 75 की मौते हुई थी।
Tags BRD Medical College Encephalitis gorakhpur
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...