मध्यप्रदेश में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने से पहले कमलनाथ प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने अपनी एक साल, तीन महीने और चार दिन की सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रस्तावित फ्लोर टेस्ट से पहले आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैंने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा मूल्यों का पालन किया है। और उन्हीं मूल्यों का पालन करते हुए मैंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मैं राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं।”
कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पिछले 15 महीनों के दौरान राज्य को एक नई पहचान दिलाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनकी सरकार को हमेशा अस्थिर करने की कोशिश की। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज दो बजे विधानसभा में प्रस्तावित फ्लोर टेस्ट से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।