Breaking News

गोरखनाथ मंदिर के महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर आज गोरखपुर का दौरा करेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह बृहस्पतिवार को गोरखपुर आएंगे। मुख्यमंत्री यहां सुबह 10.10 पहुंचेंगे और फिर गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस दौरान जल शक्ति मंत्री समेत सभी सांसद व विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। करीब एक घंटे के कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री लखनऊ प्रस्थान कर जाएंगे। जबकि मुख्यमंत्री यहीं पर मंदिर में रात्रि विश्राम करने के लिए रूकेंगे।

इसके बाद दोपहर में वह महराजगंज प्रस्थान कर जाएंगे जहां वह महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।

About News Room lko

Check Also

भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बना फूलपुर विधानसभा का उपचुनाव, सीएम योगी ने संभाली कमान

प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव (Phulpur assembly by-election) भाजपा के लिए बड़ी चुनौती से ...