Breaking News

अंबियापुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला फायर सेफ्टी सिलिंडर, जांच में जुटी जीआरपी और आरपीएफ

कानपुर देहात में दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन पर खंभा नंबर 1070/ 18 के पास ट्रैक पर फायर सिलिंडर पड़ा मिला है। सुबह छह बजकर 13 मिनट पर इटावा से सहारनपुर के लिए जा रही मालगाड़ी के चालक ने ट्रैक पर सिलिंडर पड़ा देखा, तो सूचना स्टेशन मास्टर महेंद्र प्रताप को दी।

रक्षा क्षेत्र के 3.5 लाख कर्मियों वाले संगठन ने ली ओपीएस लागू कराने की प्रतिज्ञा, कहा- यूपीएस अस्वीकार्य

अंबियापुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला फायर सेफ्टी सिलिंडर, जांच में जुटी जीआरपी और आरपीएफ

इसके बाद मौके पर पहुंचे प्वाइंट मैन रामचंद्र व आरपीएफ के सिपाही सचिन कुमार ने सिलिंडर को उठाकर स्टेशन में रखा है। जीआरपी, आरपीएफ ने पहुंच कर जांच की। जीआरपी प्रभारी रजनीश राय ने बताया कि सुबह के समय डाउन ट्रैक से गुजरी किसी ट्रेन से सिलिंडर गिरने का अनुमान है। मामले की जांच की जा रही है।

Please also watch this video

सितंबर में हर दिन UPI से 50 करोड़ का लेन-देन, 2016 में शुरू होने के बाद से मासिक आधार पर रिकॉर्ड

About News Desk (P)

Check Also

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहयोग मजबूत करने पर सहमत भारत-ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया टू-प्लस-टू सचिव स्तरीय वार्ता सोमवार को नई दिल्ली में हुई। इस दौरान ...