लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा शिक्षक दिवस के पावन उपलक्ष्य में ‘शिक्षक दिवस समारोह’ का आयोजन 6 सितम्बर, शुक्रवार को प्रातः 8.00 बजे से सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि डा. महेन्द्र सिंह, कैबिनेट मंत्री,जल शक्ति विभाग, उ.प्र.विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे। उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस भव्य समारोह में सीएमएस के लगभग 4000 शिक्षकों व कार्यकर्ताओं को लगभग डेढ़ करोड़ रूपये के पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा, जिसमें नगद धनराशि व आकर्षक उपहार शामिल है। इसके साथ ही, विद्वान शिक्षकों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर सम्मानित किया जायेगा एवं शिक्षकों के पिताजी को सार्वजनिक रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि समारोह से पूर्व सिटी मोन्टेसरी स्कूल के शिक्षक व कार्यकर्ता भावी पीढ़ी में ‘चरित्र निर्माण’ का अलख जगाने हेतु एक विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालेंगे एवं देश के महान शिक्षक एवं पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सपनों को साकार करने का संदेश देंगे। सीएमएस शिक्षकों का यह विशाल चरित्र निर्माण मार्च 6 सितम्बर, शुक्रवार को प्रातः 7.30 बजे गोमती नगर स्थित मकदूमपुर पुलिस चैकी से प्रारम्भ होकर एवं सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम पहुंचकर एक विशाल ‘शिक्षक दिवस समारोह’ में परिवर्तित हो जायेगा, जहां प्रख्यात शिक्षाविद् व सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गांधी व डा. भारती गांधी, सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो.गीता गांधी किंगडन व अन्य गणमान्य अतिथि शिक्षकों को सम्बोधित करेंगे।