Breaking News

शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्टता हेतु सीएमएस प्रधानाचार्यायें जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान, सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप व सीएमएस राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय को शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्टता व अतुलनीय योगदान हेतु लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्मानित किया।

इस सम्मान समारोह में श्री गंगवार ने सीएमएस की तीनों प्रधानाचार्याओं को प्रशस्ति पत्र, शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सीएमएस प्रधानाचार्याओं के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्रों ने इस वर्ष की आई.सी.एस.ई. व आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षाओं में पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लखनऊ का नाम रोशन किया है।

इस वर्ष आई.सी.एस.ई. व आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षाओं में सीएमएस 59 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है जबकि 4000 से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं।

इसके अलावा, आई.ए.एस., पी.सी.एस., जे.ई.ई., नीट, निफ्ट, क्लैट आदि विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सीएमएस छात्रों ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से लखनऊ का नाम रोशन किया है। संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस उपलब्धि पर सीएमएस प्रधानाचार्याओं को हार्दिक बधाई देते हुए भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास में योगदान हेतु आभार व्यक्त किया।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ के आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस से मिली डॉक्टरेट की उपाधि

लखनऊ के जाने माने ज्योतिषाचार्य एवं धर्म गुरु आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल ...