लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-9 के मेधावी छात्रों तनिष्क सक्सेना एवं अवन्तिका त्रिपाठी ने पर्यावरण एवं जैव-विविधता पर आधारित अखिल भारतीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश बढ़ाया है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु तनिष्क एवं अवन्तिका को डा वीरभद्र मिश्रा अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन सामाजिक संस्था स्वयं सिद्धा के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर किया गया।
सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो गीता गांधी किंगडन ने सीएमएस छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।
इन दोनों प्रतिभाशाली छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘यूनीक इन्वार्यनमेन्ट प्रतियोगिता’ में प्रतिभाग करते हुए ‘प्लास्टिक-ए नेसेसरी इविल ऑर इज देअर एनी सल्यूशन’ विषय पर अपने सृजनात्मक विचारों की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देकर यह उपलब्धि अपने नाम की है।
संजय सिंह की अध्यक्षता वाले कुश्ती संघ की बहाली मुश्किल, जानें अब क्या है खेल मंत्रालय का प्लान
प्रतियोगिता के आयोजकों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु सीएमएस छात्रों की रचनात्मक सोच एवं स्वच्छ व सुन्दर पर्यावरण हेतु उसकी विचारशीलता व संकल्प की भूरि-भूरि प्रशंसा करते प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।