Breaking News

ब्रेल वर्ल्ड मैप के निर्माण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुई छात्रा रौशनी गुप्ता

लखनऊ। डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr Shakuntala Mishra National Rehabilitation University) मे ब्रेल और ऑडियो वीडियो सेल (Braille and Audio Video Cell) के तत्वावधान में ब्रेल वर्ल्ड मैप के निर्माण (Creation of Braille World Map) में उत्कृष्ट कार्य करने वाली रौशनी गुप्ता (Roshni Gupta) का सम्मान किया गया। रौशनी गुप्ता ने डॉ अपर्णा (Dr Aparna) के साथ मिलकर इस कार्य को पूरा किया।

उल्लेखनीय है कि रौशनी गुप्ता परास्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा हैं और नेट उत्तीर्ण कर चुकी हैं। इस मेधावी छात्रा को मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह के निर्देश पर अधिष्ठाता कला संकाय प्रो अवनीश चंद्र मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया।

राज्यपाल द्वारा सम्मानित हुई भाषा विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डॉ भावना मिश्रा

About reporter

Check Also

भैंसागाड़ी पर निकलेंगे ‘लाट साहब’, कोतवाल देंगे सलामी; 300 साल पुरानी है ये परंपरा

शाहजहांपुर:  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली पर निकलने वाला ‘लाट साहब’ का जुलूस अपने ...