गोरखपुर. वीआईपी कल्चर समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्रवान पर गोरखपुर के कमिश्नर अनिल कुमार,सीडीओ मन्नान अख्तर,एडी हेल्थ डा. पुष्कर आनंन्द समेत कई अफसरो ने अपनी गाडियों से नीली बत्ती हटा दी।
हालांकि इन सभी अफसरो ने मुख्यमंत्री की तरफ से तय की गई मियाद के एक दिन बाद यह पहल की है। वहीं जिलाधिकारी गोरखपुर की गाड़ी से बत्ती नही हटाई गई। कमिश्नर ने सुबह कार्यालय निकलने के पहले अपने आवास पर ही गाड़ी की नीली बत्ती हटवाई, इस दौरान वहाँ मौजूद एडी हेल्थ और उप-निदेशक सूचना नवलकान्त तिवारी ने भी अपनी अपनी गाड़ियों से नीली बत्ती हटवा दी। उधर जीडीए उपाध्यक्ष ओ.एन. सिंह, सीडीओ, एडीएम, सीएमओ डॉ. रवीन्द्र कुमार ने भी अपनी गाड़ी से नीली बत्ती हटवा दिया।
रिपोर्ट: रंजीत जयसवल