Breaking News

भारत की वित्तीय सहायता से चितवन में सामुदायिक विकास परियोजना का उद्घाटन

काठमांडू। भारत की वित्तीय सहायता से शुक्रवार को नेपाल के चितवन में एक सामुदायिक विकास परियोजना का उद्घाटन हुआ। नेपाल-भारत विकास सहयोग के तहत निर्मित एप्रन ढुंगरे खोला नदी प्रशिक्षण कार्य परियोजना का उद्घाटन काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव अविनाश कुमार सिंह ने किया।

भारत की वित्तीय सहायता से चितवन में सामुदायिक विकास परियोजना का उद्घाटन

भारतीय दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि कुल 3.67 करोड़ नेपाली रुपये की निविदा लागत पर इस प्रोजेक्ट का निर्माण हुआ है। दूतावास ने कहा भारत सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित खैराहानी नगर पालिका, चितवन में एप्रन ढुंगरे खोला नदी प्रशिक्षण कार्य परियोजना का उद्घाटन भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव अविनाश कुमार सिंह और खैराहानी नगर पालिका के मेयर शशि कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

सैम पित्रोदा ने फिर कांग्रेस को मुसीबत में डाला!

इस परियोजना को भारत और नेपाल सरकार के बीच एक समझौते के तहत एक उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (एचआईसीडीपी) के रूप में विकसित किया गया है। यह प्रोजेक्ट दोनों देशों के बीच मजबूत विकास साझेदारी का एक नवीनतम उदाहरण है। मेयर शशि कुमार ने कार्यक्रम के दौरान प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में नेपाली लोगों के उत्थान में भारत सरकार के निरंतर सहयोग की सराहना की।

भारत की वित्तीय सहायता से चितवन में सामुदायिक विकास परियोजना का उद्घाटन

भारत सरकार के अनुदान का उपयोग स्थानीय समुदाय के लोगों के लिए चितवन क्षेत्र में नदी प्रशिक्षण कार्यों के लिए किया गया है। यह प्रोजेक्ट कृषि भूमि कटाव, वनों की कटाई, नदी के बाढ़ प्रवाह को संतुलित करने और नदियों से जुड़े तमाम जोखिमों को कम करने से लेकर प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ लचीलापन को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

ईवीएम में मोदी की तस्वीर ढूढ़ रही थी महिला, प्रधानमंत्री बोले- मां-बहनों का स्नेह देखकर आंसू आ गए

भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत नेपाल के शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करने के साथ ही सांस्कृतिक विरासत स्थलों के संरक्षण और जीर्णोद्धार के अलावा आधारभूत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में पड़ोसी देश की लगातार मदद कर रहा है।

रिपोर्ट-शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...