Breaking News

जानिए क्यों कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना

फिरोजाबाद। जिला/शहर कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय दबरई पर फर्जी कंपनियों द्वारा गरीब एवं मध्यमवर्गीय लोगो के साथ की गई पैसों की ठगी के विरोध में धरना/प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर समस्त जनपदों में कई सरकारों के कार्यकाल के दौरान फर्जी कंपनियों ने जिस प्रकार से प्रदेश की भोली-भाली जनता को सब्जबाग दिखाकर तथा लालच देकर जिस प्रकार से उनके साथ ठगी की गई है।

कांग्रेस पार्टी उन कंपनियों के खिलाफ आज पूरे प्रदेश में धरना, प्रदर्शन कर रही है तथा भोली जनता के गाड़ी खून पसीने की कमाई को वापस दिलवाने के लिए कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी। धरने के दौरान जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा ऐसी कंपनियां है, जिन्होंने जनता के साथ ठगी की है, जनता के बच्चों की पढ़ाई, शादी आदि के लिए अपना पेट काटकर यह धनराशि इन कंपनियों में जमा की थी। इन कंपनियों ने जनता के साथ धोखा कर उसको हड़प लिया और इस तरह की कंपनियों का धंधा उत्तर प्रदेश में अभी भी निरंतर जारी है और फल फूल रहा है। परंतु सबका साथ सबका विकास बाली भाजपा सरकार द्वारा इस पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। यहां तक कि प्रदेश सरकार के पास इन फर्जीवाड़े में उत्तर प्रदेश के कितने लोगों के पैसे फंसे हुए हैं इसकी कोई सूची तक उपलब्ध नहीं है। प्रदेश के लोगों के साथ किए गए लूट खसोट के कई बड़े मामले हैं।

धरने में महानगर अध्यक्ष साजिद बेग, वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीमती शशि शर्मा, धर्म सिंह यादव, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर, जिला उपाध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा पाल, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती योगेश दिवाकर, रामशंकर राजोरिया, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड, धीरेंद्र जुरैल, जगदीश बाल्मीकि, राजेश दिवाकर शहर उपाध्यक्ष, रोहित यादव, मोहित राजपूत, मोहम्मद समीम कुरेशी, शाहिद अली जिला सचिव, संत कुमार जिला अध्यक्ष एसटी एससी एसटी, विजेंद्र कठेरिया, राकेश यादव, नगर महासचिव विजय चतुर्वेदी, राजेश शर्मा, संजय सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,चोब सिंह लोधी, संतोष राजपूत, विजय नाथ वर्मा, सतपाल सिंह, कैलाश चंद कुशवाहा, अनुज प्रताप, रविंद्र प्रताप सिंह धाकरे, जॉनी, रणवीर सिंह बघेल, देवी राम सिंह, राजपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, राकेश गुप्ता, शिवम कठेरिया, श्याम बाबू, अवनीश यादव, रामखिलाड़ी यादव, श्रीमती बेबी रानी, सुरेश चंद्र यादव, जुल्फिकार अली, सत्येंद्र गुर्जर, आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...