Breaking News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार गुजरात आ रहे

विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार गुजरात आ रहे हैं। वे सूरत और राजकोट में पार्टी की दो रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि गुजरात चुनाव प्रचार के लिए अभी तक कांग्रेस पार्टी का कोई बड़ा नेता गुजरात नहीं आया है। वहीं गुजरात चुनाव को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का यहां(गुजरात) आना बढ़ गया है। उन्हें लगता है कि बीजेपी का सफाया हो रहा है, इसलिए उनके आने का सिलसिला बढ़ गया। पीएम का कद बहुत बड़ा है उन्हें आने की क्या ज़रूरत है…ये यह दर्शाता है कि उनकी हालत बहुत कमज़ोर है।

अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम और गृह मंत्री ने गुजरात में डेरा डाल रखा है। #राहुल_गांधी यात्रा कर रहे हैं और यात्रा देश के हर राज्य के लिए है, जिसमें गुजरात भी शामिल है। वे देश के मुद्दों को हर तरीके से उठा रहे हैं। अब राहुल गांधी यहां आ रहे हैं तो वे अपनी बात भी रखेंगे। अशोक गहलोत ने कहा कि यह(श्रद्धा हत्याकांड) एक दुर्घटना है, इसे नाम दे दिया गया है, जुमले कस दिए गए हैं।

About News desk

Check Also

‘सरकार तुरंत जनगणना और जातीय सर्वे कराए’, खरगे का दावा- जरूरतमंद लोगों का हो रहा नुकसान

नई दिल्ली:   राज्यसभा में मंगलवार को जनगणना का मुद्दा उठा। सदन में नेता विपक्ष और ...