Breaking News

कांग्रेसियों ने ढोलक-हारमोनियम के साथ किया प्रदर्शन

लखनऊ। कांग्रेस की अंतरित अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस सेवा दल ने महंगाई के खिलाफ संगीतमय विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस सेवा दल के दर्जनों कार्यकर्ता सोमवार सुबह हजरतगंज स्थित जीपीओ पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं के हांथों में झण्डा और बैनर के बजाए ढोलक, हारमोनियम और खंझड़ी थी। जबकि कुछ कार्यकर्ताओं के हाथों में प्याज, दाल की पैकट और गैस सिलिंडर का पम्पलेट था। गांधी प्रतिमा पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने बाकायदा ढोलक और हारमोनियम की साज पर सखी! सैंइया तो बहतय कमात हैं ।
महंगाई डायन खाये जात है..गाना गाकर महंगाई का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप पांडेय ने कहा कि सोनिया गांधी द्वारा जन्मदिन मनाने से इनकार करने के बाद हम लोगों ने उनके जन्मदिन पर जनता के मुद्दों पर सरकार को चेताने का निर्णय लिया। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी और भुखमरी का वातावरण बन चुका है। पिछले 6 वर्षों से जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, तभी महंगाई बढ.ती ही जा रही है। भाजपा सरकार कोई एक भी चीज नहीं बता सकती है जो सस्ती हुई हो। पेटोल से लेकर आलू,प्याज, आटा-दाल तक के भाव बढ़ गए हैं।

About Samar Saleel

Check Also

यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने ससुर समेत नौ लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा, लगाए ये आरोप

बरेली:  बरेली की यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने अपने ससुर हरीश नायक पर एक और मुकदमा ...