Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्रिंसिपल ने सरकारी स्कूल को हरे रंग से रंगवा दिया. स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए स्कूल को मदरसे में बदलने का आरोप भी लगाया.
स्थानीय लोगों ने स्कूल का रंग सफेद किए जाने की भी मांग की है. इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि प्रिंसिपल की गलती से ऐसा हो गया है. स्कूल का रंग बदलवाया जा रहा है.
सरकारी नवीन प्राथमिक विद्यालय को हरे रंग से रंगवाने का यह मामला सरीला तहसील क्षेत्र में भेडी डांडा गांव का है. विद्यालय को हरे रंग में पुता देख कर स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया.
भेडी डांडा गांव में नवीन प्राथमिक विद्यालय को किन परिस्थितियों में हरा रंगवाया गया है? इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना जायसवाल का कहना है कि दो साल से विद्यालय की पुताई नहीं कराई गई थी.