Breaking News

देश में पिछले 24 घंटे में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के केस, BA.4 और BA.5 वैश्विक स्तर पर बढ़ा रहे टेंशन

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस कहर बरपा सकता है. इसके लिए अभी से सचेत रहने की जरूरत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,022 नए मामले सामने आए।

BA.4 और BA.5 वैश्विक स्तर पर टेंशन बढ़ा रहे हैं. ये ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट माने गए हैंस्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण दर 0.69% पहुंच गई है। अब कुल सक्रिय मामले 14,832 हो गए हैं, जो एक दिन पहले तक 14,955 थे। वहीं देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 524459 पहुंच गया है।

BA.4 और BA.5 संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. INSACOG ने कहा कि चिंताजनक स्थिति नहीं है. सब-वैरिएंट से संक्रमितों मरीजों को फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है.

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 42599102 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल संक्रमण के 0.03 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। जबकि, रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.49 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई।

About News Room lko

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...