Breaking News

कोरोना ने मचाया हाहाकार: 24 घंटे में 4 लाख के पार पहुंचा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना का बढ़ता ग्राफ बता रहा है कि देश में कोरोना के हालात बेकाबू हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3523 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 1 करोड़ 56 लाख 84 हजार 406 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 32 लाख 68 हजार 710 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 2 लाख 11 हजार 853 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 19,45,299 कोरोना जांच की गई है.

कोरोना से महाराष्ट्र में हालत सबसे ज्यादा खराब है. राज्य में शुक्रवार को 62,919 नए कोरोना मरीज सामने आए जबकि 69,710 लोग रिकवर हुए. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 828 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 46 लाख 02 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 68 हजार 813 लोगों की मौत हो गई है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान मुख्य सचिव समेत 80 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 2560 हो गई. प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 470317 हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर शोक और गहरी संवेदना व्यक्त की है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, सियाचिन के पास PoK में कर रहा सड़क निर्माण; सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

नई दिल्ली: चीन ने सियाचिन के नजदीक अवैध रूप से अधिग्रहित कश्मीर में सड़क का ...