जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस की चपेट में भारत समेत कई देश आ चुके हैं। जिसकी वजह से शेयर बाजारों की हालत बुरी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1708.24 अंक से अधिक लुढ़क कर 33,989.16 अंक के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 500 अंक गिरकर 9,958 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इससे पहले भी दुनिया में लगतार फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण का आर्थिक गतिविधयों पर असर गहराने से देश, दुनिया के शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,941 अंक जबकि एनएसई निफ्टी 538 अंक तक लुढ़क गया।
यह देश के शेयर बाजारों में प्रतिशत के हिसाब से करीब पांच साल की सबसे बड़ी गिरावट है। एक फरवरी को आम बजट के बाद से सेंसेक्स 5,088.54 यानी 12.49 प्रतिशत और निफ्टी 1,510.65 अंक यानी 12.62 प्रतिशत नीचे आ चुका है।