Breaking News

कोरोना वायरस : देश के सीमेंट कारखानों पर भी महामारी का असर, सीमेंट कारखाने हुए बंद

कोरोना वायरस दुनियाभर में कहर मचा रहा है। जिसके चलते देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन कि नौबत आ गई है। इसी वजह से देश के कई कारखाने बंद हो रहे हैं, जिससे उसमे काम करने वाले लोग घर में रह सके। कोरोनावायरस का असर अब देश के सीमेंट कारखानों पर भी पड़ गया है। देश के सीमेंट कारखानों ने काम बंद करने कि बात कही है। इंडिया सीमेंट का मुख्यालय चेन्नई में है।

आपको बता दें कि देश की दिग्गज सीमेंट बनाने वाली कंपनी इंडिया सीमेंट ने देशभर में अपने सीमेंट कारखानों को बंद करने की घोषणा की है। यह फैलसा कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए लिया गया है।

इंडिया सीमेंट ने बंबई शेयर बाजार में कहा है कि सुरक्षा और बचाव को ध्यान में रखते हुए कंपनी के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और महाराष्ट्र स्थित सीमेंट कारखानों में काम बंद किया जा रहा है।

कंपनी ने बताया कि बंदी का यह सरकार के दिशनिर्देशों के मुताबिक किया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि देशभर में स्थिति में सुधार आने तक कारखानों को बंद किया गया है। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसने अब तक 15,420 लोगों की जान ले ली है। वहीं, 353,903 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...