लखनऊ। लखनऊ बॉडी बिल्डर्स एण्ड फिजिक एसोसिएशन द्वारा आज लखनऊ कैण्ट विधानसभा क्षेत्र के गुरूगोविन्द सिंह वार्ड में स्थित पावरजोन हेल्थ क्लब, आलमबाग में कोरोना योद्वा सम्मान समारोह- 2021 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी के सुपुत्र एवं भाजपा के युवा नेता मयंक जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मयंक जोशी ने गुरूगोविन्द सिंह वार्ड के महामारी के दौरान सेवा देने वाले के सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं अन्य लोगो का सम्मान किया।
मंयक जोशी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान हम सबके यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कोविड के खिलाफ जिस तरह से कदम उठाये वो अत्यंत सराहनीय है, चाहे हर भूखे को खाना पहुंचाना रहा हो या अस्पतालों की क्षमता बढ़ाना हो हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में अच्छा कार्य किया जिसमें विभिन्न समाजिक संगठन का भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है,व लोगो ने एक दूसरे के मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है उससे पता चलता है कि समाज में मानवता का स्तर कितना बढ़ा है। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव देवव्रत वर्मा ने किया। महासचिव राम निहाल यादव ने मुख्य अतिथि मंयक जोशी को पुष्पगुच्छ एवं फोटो फ्रेम देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिथलेश खरे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवनेश सिंह, राजीव शुक्ला रज्जू, हरजीत सिंह सोखी, जतिन सैनी, अनुराग मिश्रा, रिषभ रस्तोगी, आर. सी. द्विवेदी, धर्मवीर कुमार, रोहित कुमार धानुक, अमृतपाल सिंह, अनीता देवी, गुरूतेज सिंह, जगजोत सिंह, इन्द्रपाल सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।