Breaking News

कोरोना का कहर : देश में पहली बार एक दिन में दो हजार से ज्यादा मौतें, 10974 नए केस

भारत में पिछले 24 घंटों में नोवल कोरोनावायरस (कोविड -19) से 2003 लोगों की मौत हो गई है, जोकि एक दिन में इस वायरस से मरने वाले लोगों की सबसे बड़ी संख्या है। वहीं इस अवधि में करीब 11,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे देश में मामलों की कुल संख्या 3.54 लाख से अधिक हो गई है। यह खुलासा केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से बुधवार को हुआ।

मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में करीब 10,974 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है। देश में लगातार छठे दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 30 जनवरी को दर्ज किए गए पहले मामले के बाद अब तक कुल 11,903 लोगों ने जानलेवा बीमारी के कारण दम तोड़ दिया। वहीं लगातार नौवें दिन इससे उबरने वाले लोगों की संख्या (1,86,934) सक्रिय मामलों (1,55,226) की तुलना में अधिक रही। भारत में रिकवरी दर भी 50 फीसदी के आंकड़े को पार कर गई हैंं।

वहीं दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ जंग में और मजबूती मिली है। अब रोजाना सैंपल जांच की क्षमता तीन लाख हो गई है। पहले यह क्षमता डेढ़ लाख थी। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक 60,84,256 से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटे में 1,63,187 से ज्यादा लोगों की जांच हुई है।

ICMR

महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है, जहां अब तक कुल 1,13,445 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 5537 मौतें हो चुकी हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में 1409 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2701 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं कोविड-19 के करीब 48,019 मामलों के साथ तमिलनाडु और फिर 44,688 मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी का स्थान आता है। दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1,859 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अब तक 1837 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के 10,000 से अधिक मामलों वाले राज्यों में 24,576 मामलों के साथ गुजरात, जहां 1,533 मौतें, उत्तर प्रदेश (14,091), राजस्थान (13,216), मध्य प्रदेश (11,083) और पश्चिम बंगाल (11,909) शामिल हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...