Breaking News

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में हो रही जमकर धांधली

डलमऊ/रायबरेली। मुझे अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था मेरी कश्ती थी डूबी वहां जहां पानी कम था।जी हां उक्त फिल्मी डायलॉग डूडा एंव अधिशासी अधिकारी पर सटीक बैठ रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के साथ अधिशासी अधिकारी एवं जियोटैग कर रही संस्था डूडा के अधिकारी जमकर खिलवाड़ कर रहे है। उक्त योजना के अंतर्गत अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक सभी अपनी अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के नाम पर गरीबों..

इस योजना के नाम पर गरीबों परिवार के लोगों को दरकिनार किया गया है। नगर पंचायत कार्यालय में अधिकारियों के दफ्तरों में मौजूद ऊंची पहुंच वाले लोगों को इसका लाभ बखूबी दिया जा रहा है। नगर पंचायत कार्यालय मे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से लेकर अन्य विभागों में ऊंची पोस्ट पर कार्यरत कर्मचारियों को भी इस योजना में भरपूर लाभ दिया गया है।

बुधवार को प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनवाए गए आवासों की जांच करने के लिए नगर पंचायत डलमऊ पहुंचे। डूूूडा के प्रोजेक्ट ऑफिसर सुशांत मिश्रा को गुमराह करते हुए डूडा का एक कर्मचारी व नगर पंचायत के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से भारी सांठगांठ के चलते हेलो नगर पंचायत डलमऊ 2- 4 वार्डों में बनाये गये आवासों की जांच करा कर खानापूर्ति कर दी गई। पात्र गरीब लोग अधिकारियों से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में हुई धांधली की शिकायत डूडा के अधिकारियों से न कर सके इसलिए अधिकारियों के आगे आगे चाटुकार कर्मचारी भी लगे रहे।

डूडा प्रोजेक्ट ऑफिसर सुशांत मिश्रा ने बताया कि नियंता आवास योजना का आवंटन किया जा रहा है और समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण भी किया जाता है और यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो जांच कराई जाएगी।

रत्नेश मिश्रा/मोहित कुमार

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...