अमेरिका में ड्रग तस्करी और हथियार आपूर्ति मामले में सजा पूरी होने के बाद दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी दानिश अली को करीब बीस दिन पहले भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया। सुरक्षा कारणों से इस जानकारी को गुप्त रखा गया था। इसके बाद अधिकारी दाऊद के दूसरे करीबी सोहेल कास्कर को भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं। गुप्त जानकारी के अनुसार कास्कर अमेरिका में कहीं छिपकर बैठा हुआ है।
दानिश अली को मुंबई क्राइम ब्रांच ने
दानिश अली को सफलता पूर्वक भारत लाने के बाद अधिकारी लगातार उससे पूछताछ करने में जुटे हुए हैं। प्रत्यर्पित होने के बाद दानिश अली को मुंबई क्राइम ब्रांच ने जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
सोहेल कासकर और दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़ी जानकारी
अब उसे दिल्ली स्पेशल सेल को सौंपा जाएगा। क्योंकि उसके खिलाफ दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को उम्मीद है कि दानिश अली से पूछताछ के दौरान सोहेल कासकर और दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़ी अहम जानकारी मिल सकती है।