लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बुधवार को हजरतगंज थाने का निरीक्षण किया। एसएसपी ने थाने में साफ-सफाई का जायजा लिया है। इसके साथ ही थाने में निर्माणाधीन बैडमिंटन और बालीवाल कोर्ट के कार्यों का निरीक्षण भी किया।
एसएसपी ने थाने में आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए बने कक्ष का भी जायजा लिया है। बता दें, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश में पुलिसिंग को बेहतर करने और पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिये जनपद के सभी थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत सभी थानों पर साफ-सफाई व अभिलेखों के रख-रखाव के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप सें फिट व तनाव मुक्त रखने के लिए सभी थाना प्रभारी निरीक्षकों को यह भी निर्देशित किया गया है। सभी थानों पर पुलिस कर्मचारियों के लिए बैडमिंटनध्बालीवाल कोर्ट बनाया जाएगा, जिससे पुलिसकर्मी फिट रहेंगे, उनका मानसिक तनाव दूर होगा और उनकी कार्य क्षमता में और भी ज्यादा सुधार आएगा।