Breaking News

Crime : नाबालिक बच्ची को अगवा कर 4 दरिंदों ने तीन दिन तक किया दुष्कर्म

सुल्तानपुर। प्रदेश के सुल्तानपुर में दिल को दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। गत 20जनवरी को 13 साल की कक्षा 6 की नाबालिक छात्रा को असलहे की नोक पर घर से अगवाकर 4 दरिंदों ने बारी-बारी दुष्कर्म (गैंगरेप) किया। यह सिलसिला तीन दिन तक चलता रहा। तीसरे दिन बीते 23 जनवरी को दरिंदों ने नाबालिक को बेहोशी की हालत में गाड़ी में डालकर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया। काफी खोजबीन के बाद पीड़िता के पिता ने नगर कोतवाली में बच्ची की गुमशुदगी भी दर्ज कराई। एसपी ने नगर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

सुल्तानपुर शहर के एक मोहल्ले का है। यहां का मिशान नाम के दरिंदे ने अपने तीन साथियों रंगबाज, साहिल और अज्जू के साथ सफेद रंग की गाड़ी से नाबालिग बच्ची का उसके घर से हथियार की नोक पर बीते 20 जनवरी को घर से अगवाकर गभड़िया स्थित सुनसान इलाके में ले गए और चारों ने उस नाबालिक बच्ची के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म। दरिंदों ने बेहोशी की हालत में बच्ची को कार में डालकर लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास छोड़कर भाग गए।

नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदों द्वारा दुष्कर्म (गैंगरेप) की कि घटना की जानकारी राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को दी और दरिंदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की। जानकारी के मुताबिक़ एसपी ने नगर कोतवाली पुलिस को पीड़िता के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

प्रख्यात साहित्यिक प्रकाशन द्वारा सीएमएस छात्रा की किताब प्रकाशित

राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने कहा कि यदि पुलिस ने 24 घंटे में सभी चारों आरोपी दरिंदों को गिरफ्तार करके कार्रवाई नहीं की तो गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के जिला महामंत्री जयशंकर दूबे, कुड़वार ब्लाक प्रभारी गया बख्श दूबे,कुड़वार महामंत्री राणा प्रताप सिंह, जिला संयोजक राकेश सिंह दद्दू, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कसौधन, बृजेश श्रीवास्तव बंटू, धनपतगंज ब्लाक प्रभारी प्रदीप सिंह, कार्यालय प्रभारी अनुज प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी रवि दूबे, तहसील प्रभारी आशीष द्विवेदी, अनिल अग्रहरि, जिलाध्यक्ष विनय सिंह बिन्नू आदि ने जघन्य अपराध पर नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन से दरिंदों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

About reporter

Check Also

Lucknow Xperience Carnival : सांस्कृतिक विरासत व आधुनिक आकांक्षाओं का मिश्रण

लखनऊ। एक्सपीरियन डेवलपर्स लखनऊवासियों को एक तीन दिवसीय शानदार आयोजन के लिए आमंत्रित करने के ...