भक्तगणों ने मां कूष्माण्डा की आरती कर परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा
बिधूना। विकासखंड बिधूना के कैथावा गांव में मातारानी के सजे पंडाल में नवरात्र के चौथे दिन कूष्मांडा माता के आरती में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। आरती के समय से ही पण्डाल में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। श्रद्धालुओं ने आरती कर की पूजा-अर्चना की तथा मातारानी का प्रसाद ग्रहण किया।
शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन भक्तों ने कस्बे में सजी मां दुर्गा की पूजा पंडाल में शाम होते ही भीड़ बढ़ गई। सभी भक्तों ने मां के चतुर्थ स्वरूप कूष्मांडा माता की पूजा-अर्चना कर आरती की। भक्तों ने विधिविधान से पूजन करके मां कूष्माण्डा से परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।
मां दुर्गा के सजे पंडाल में अभय प्रताप सिंह, विवेक दुबे, हरीओम् द्विवेदी, अभिषेक दुबे, गौरव शर्मा, रामू राजपूत, संदीप राजपूत, लल्ला बाथम, अनूप शुक्ला, सीपू शर्मा, अंकुर दुवे, नंदू सेंगर, अंकित सेंगर, ऋषभ यादव, दीपक बाथम, उपेन्द्र शर्मा, रवि शर्मा सहित सैंकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राहुल तिवारी