Breaking News

CRPF के जवानों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से किया मना, मेन गेट पर खड़ी रही स्वास्थ्य टीम

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में त्रिसुंडी स्थित केंद्रीय रिज़र्व पुलिस के ग्रुप सेंटर पर तैनात जवानों और अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से इंकार कर दिया है. इसी के साथ ग्रुप सेंटर गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को अंदर जाने की परमिशन भी नहीं दी गयी. ऐसा बताया जा रहा है कि  सीआरपीएफ के डीआईजी कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्सीन की मांग कर रहे हैं. 
 
आज कोविशील्ड और कोवैक्सीन का टीकाकरण में इस्तेमाल रहा है. लेकिन अमेठी में सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों कोवैक्सीन लगवाने से मना कर दिया है. उनकी मांग है कि कोविशील्ड लगाई जाए. कई घंटो तक स्वास्थ्य विभाग की टीम में गेट पर खड़ी रही लेकिन अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी.
बता दें कोविशील्ड वैक्सीन शीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया पुणे द्वारा तैयार की गई है, जबकि कोवैक्सीन को भारत बायोटेक ने तैयार की है. 16 जनवरी से जब देश में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई तो इन्हीं दो वैक्सीन को लगाया जा रहा है

About Aditya Jaiswal

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...