Breaking News

CSK vs DC: गुरु-चेले के बीच आज होगी काटे की भिड़ंत, यहाँ जानिए आखिर किसकी होगी जीत

आईपीएल 2021 में आज पॉइंट्स टेबल में चोटी की दो टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही टीमों के बीच आज शाम साढ़े 7 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा.

दोनों ही टीम आईपीएल के पहले फेज में आपस में टकराई थी, जिसमें दिल्ली ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. दिल्ली ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.

चेन्नई की टीम ने सुरेश रैना (54 रन) और मोईन अली (36 रन) की पारियों की मदद से 188 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए दोनों ही ओपनर पृथ्वी शॉ (72 रन) और शिखर धवन (85 रन) ने शानदार शुरुआत की.

पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराने वाली दिल्ली कैपिटल्स की साइड इस समय बेहद ही बैलेंस्ड नजर आ रही है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी टीम के पास हर डिपार्टमेंट में मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद हैं.

 

About News Room lko

Check Also

आखिरी बार Rohit Sharma ने कब 700-800 रन बनाए थे? वीरेंद्र सहवाग-मनोज तिवारी ने उठाए हिटमैन के फॉर्म पर सवाल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी खराब फॉर्म को ...