Breaking News

एक्सप्रेसवे पर बस को डीसीएम ने मारी टक्कर, पांच की मौत

फिरोजाबाद। जिले के नगला खंगर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस में डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस राजस्थान के जयपुर से बिहार जा रही थी। मृतकों में से दो की पहचान नहीं हो सकी है। जिन लोगों की मौत हुयी है उनमें डीसीएम के चालक, परिचालक और एक अन्य बस चालक है।


घटना मंगलवार की सुबह चार बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राजस्थान से बिहार जा रही बस नगला खंगर इलाके में एक्सप्रेस वे पर खराब हो गयी थी। बस के चालक परिचालक उसे सही करने की कोशिश कर रहे थे तभी यह हादसा हो गया। सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा 

About Samar Saleel

Check Also

यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम बोले- सब अलर्ट मोड पर, कौन तैयार है और कौन नहीं, यह वक्त बताएगा

झांसी:  यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पहलगाम घटना को ...