तालाब के किनारे विभिन्न प्रजातियों के पेड़ व पौधे लगाए जाएंगे। उनमें से अधिकांश तितलियों व पक्षियों के पोषक वृक्ष होंगे, जिसमें वे प्रवास व प्रजनन करती है और…..
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, May 01, 2022
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के तालाबों में जल संरक्षण करने और प्रदूषण को कम करने पर जोर देते हुए ‘अमृत सरोवर’ की एक नई अवधारणा का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री की प्रेरणा और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश और लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में अभियांत्रिकी संकाय तथा प्रबंधन संस्थान के बीच विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में एक जैव विविधता पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
इस पार्क में विभिन्न जानवरों पक्षियों और तितलियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए एक तालाब विकसित किया जाएगा। तालाब के किनारे विभिन्न प्रजातियों के पेड़ व पौधे लगाए जाएंगे। उनमें से अधिकांश तितलियों व पक्षियों के पोषक वृक्ष होंगे, जिसमें वे प्रवास व प्रजनन करती है एवं उनक फलों को खाती है । मैना, ट्री पाई, धनेश, गौरैया, मोर, कैटल एग्रेट, लैप विंग और अन्य जलपक्षी उस तालाब में पनपेंगे और प्रजनन करेंगे।
मुख्य रूप से एपिलियो डिमोलियस, प्लेन टाइगर,सस्ट्रिपेड टाइगर बटरफ्लाई,कॉमन जेजेबेल,कॉमन क्रो,ब्लू पैन्सी,पीकॉक पैन्सी, कॉमन रोस आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। इस प्रकार लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में एक तालाब एवं जैव-विविधता पार्क स्थापित किया जायेगा, जो विभिन्न प्रकार के पशुओं को आवास प्रदान करेगा। इस तरह शहरी जैव विविधता का संरक्षण किया जाएगा।