Breaking News

संविधान निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर भाषण प्रतियोगिता

लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधि संकाय लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित एडीआर ड्राफ्टिंग एंड लिटरेरी सोसायटी के तत्वधान में प्रथम डॉ शंकर दयाल शर्मा इंटर सेमेस्टर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

समाज के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का छात्रों ने लिया संकल्प

इस दौरान विधि संकाय अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर बीडी सिंह एवं बतौर जज डॉक्टर अभिषेक कुमार तिवारी (एसोसिएट प्रोफेसर, विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय) डॉक्टर आलोक कुमार यादव (एसोसिएट, प्रोफेसर विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय), डॉ जरीना सईद, हेड ऑफ डिपार्टमेंट (हिंदी), करामत हुसैन गर्ल्स पीजी कॉलेज, एडीआर ड्राफ्टिंग एंड लिटरेरी सोसायटी के शिक्षक संयोजक प्रो हरिश्चंद्र राम, प्रेसिडेंट तुषार पांडे, छात्र संयोजक स्वराज शुक्ला, अन्य कमेटी सदस्य एवं सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।

भाषण का विषय “संविधान निर्माण में महिलाओं की भूमिका” रखा गया था जो कि 74वें गणतंत्र दिवस की थीम पर आधारित था। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपने -अपने विचार प्रस्तुत किए। अंत में निर्णायक मंडली ने कमेटी के सदस्यों को कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इसके पश्चात सोसाइटी के सदस्य आदित्य राज सोनी के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोसाइटी के सदस्य प्रज्ज्वल प्रताप सिंह एवं हर्षिता सिंह पटेल द्वारा किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...