लखनऊ सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर 2 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंच रहे हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 2 मार्च को प्रातः 11:00 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे उसके बाद वहां से सीधे इंजीनियरिंग कालेज से मुंशी पुलिया फ्लाईओवर के लोकार्पण एव खुर्रमनगर फ्लाईओवर के शिलान्यास कार्यक्रम हेतु विकासनगर मिनी स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा सहित लखनऊ महानगर क्षेत्र के मंत्रीगण, महापौर व विधायक भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के उपरांत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपरान्ह एक बजे मिनी स्टेडियम विकासनगर से ही सीधे अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे जहां से अपराह्न डेढ़ बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2021/01/3b72e194-9cab-41a1-9ac1-b92c1f4d5992.jpg)