Breaking News

नेपाल में भारतीय दूतावास के डिफेंस विंग ने गोरखा सैनिकों को किया सम्मानित

नेपाल में भारतीय दूतावास के डिफेंस विंग ने 76वें भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें भारतीय सेना के वीरता पुरस्कार प्राप्त गोरखा सैनिकों को सम्मानित किया गया। दूतावास ने मंगलवार की शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी साझा की।

‘अजित पवार को NCP मिलना मोदी की गारंटी’, चुनाव आयोग के फैसले पर भड़के संजय राउत

भारतीय सेना दिवस लेफ्टिनेंट जनरल के. एम. करियप्पा को 15 जनवरी 1949 को पहले भारतीय कमांडर-इन चीफ (सेना प्रमुख) नियुक्त किए जाने की याद में मनाया जाता है। हालांकि पिछले महीने 15 जनवरी को भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से 76वें भारतीय सेना दिवस को धूमधाम से मनाया गया था, मगर नेपाल स्थित दूतावास ने इस उपलक्ष्य में एक उत्सव मनाया।

Defense wing of Indian Embassy in Nepal honored Gorkha soldiers

नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने बहादुर गोरखा सैनिकों के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि वे दोनों देशों और सेनाओं के बीच अटूट संबंध में एक मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने भारतीय सेना में गोरखा सैनिकों की निस्वार्थ सेवा और बलिदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए नेपाल में रहने वाले भारतीय सेना के पेंशनभोगियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

‘गांधी-नेहरू परिवार ने मेरे पिता को दान में..’, प्रणब मुखर्जी की बेटी ने कांग्रेस पर फिर साधा निशाना

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नेपाल के सेनाध्यक्ष जनरल प्रभु राम शर्मा ने भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और सैनिकों के परिवारों को शुभकामनाएं दीं। जनरल शर्मा ने दोनों सेनाओं के बीच घनिष्ठ संबंधों पर प्रकाश डाला और विशिष्ट कौशल विकास में भारतीय सेना द्वारा नेपाली सेना को दिए गए समर्थन की सराहना की।

रिपोर्ट-शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...