केंद्रीय मंत्री Ananth Kumar अनंत कुमार को मंगलवार को बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। बीते सोमवार बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार निधन हो गया था। वे कैंसर से पीड़ित थे। अनंत कुमार का पार्थिव शरीर बसावनगुडी स्थित उनके निवास से सुबह 9 बजे मल्लेश्वरम के पार्टी कार्यालय लाया गया।
Ananth Kumar : राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
अनंत कुमार के पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय के मुख्य हाल में रखा गया, जहां उन्हें बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा, केएस ईश्वरप्पा, आर अशोक, केंद्रीय मंत्रियों डीवी सदानंद गौड़ा, रमेश जिगजिनागी, पार्टी के सांसद व विधानसभा सदस्यों व अन्य एकत्रित लोगों ने अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें – ‘स्पाइडर मैन’ व ‘हल्क’ के किरदारों को गढ़ने वाले Stan Lee का निधन
उनका पार्थिक शरीर तिरंगे में लिपटे शीशे की शवपेटिका में लाया गया तथा पूरे सैन्य सम्मान के साथ 21 बंदूकों की सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया जायेगा। कुमार के अंतिम संस्कार में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मौजूद रहने की उम्मीद है।
In Bengaluru, I paid tributes to Shri Ananth Kumar Ji. We’ve lost an outstanding public servant, who had a positive impact on the lives of many. Also spent time with his family members. pic.twitter.com/SRXPqyY9x5
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2018