Breaking News

डिनर में बनाए स्वादिष्ट पालक पनीर, देखे इसकी सरल विधि

आवश्यक सामग्री
पालक पेस्ट के लिए:-
पालक(Spinach): एक मुट्ठा
अदरक(Ginger): 1 इंच
लहसुन(Garlic): 8-10 दाने
हरी मिर्च(Green chili): 3
पानी(Water): 4-5 कप


नमक(Salt): 1/2 चम्मच
बाकी सामग्री:
तेल: 25 ग्राम (4 चम्मच)
बटर(Butter): 1 चम्मच
पनीर(Paneer): 10-12 टुकड़े
जीरा(Cumin): 1 चम्मच
दालचीनी(Cinnamon): 1 इंच
लॉन्ग(Cloves): 3-4 दाने
छोटी इलाइची(Cardamom): 2 दाने
तेजपत्ता(Bay Leaf): 1
कसूरी मेथी(dry fenugreek leaf): 1 चम्मच
प्याज(Onoin): 1 (कटी हुई)
टमाटर(Tomato): 1(कटी हुई)
पानी(Water): 1/2 कप
नमक(Salt): 1 चम्मच (स्वाद अनुशार)
गरम मशाला(Garam masala): 1 चम्मच
क्रीम(Creem): 50 ग्राम
बनाने की विधि
1. सबसे पहले पालकके डंटल को निकाल दे फिर पालक लो अच्छे से धोकर छान ले |
2. फिर एक कढ़ाई में पालक और 5 कप पानी और थोड़ा सा नमक डालकर उसे 2 मिनट तक उबालें |
3. 2 मिनट बाद गैस को बंद कर दे और उसे 5 मिनट तक ठंडा होने के लिए छोड़ दे |
4. अब उसे छान ले और उसका पेस्ट बनाने के लिए मिक्सी जार में डाल दे |
5. और उसमे अदरक लहसुन और हरी मिर्च डालकर उसका पेस्ट बना ले |
6. और यहाँ पे हमें उसका पेस्ट बना लिया है |
7. अब हम गैस पे एक पैन चढ़ाएंगे और उसमे बटर को डाल देंगे |
8. बटर पिघलने के बाद उसमे पनीर के टुकड़े डाल दे और धीमी आंच पे उसे हल्का फ्राई कर ले |
9. फिर उसमे तेल डाले और गरम होने के बाद उसमे जीरा, दालचीनी,लॉन्ग,छोटी इलाइची और कसूरी मेथी डालकर दे |
10. फिर उसमे करे हुए प्याज को डाल दे और इसे भुने |
11. फिर उसमे पालक का पेस्ट देल दे और उसे थोड़ी देर तक भुने |
12. फिर उसमे फ्राई कि हुई पनीर को डाल दे और अगर पालक कि ग्रेवी ज्यादा गाढ़ी (thik) है तो उसने थोड़ा सा पानी मिला दे और उसे 5-7 मिनट तक पकाये |
13. फिर उसमे नमक, गरम मशाला और क्रीम देलकर उसे मिला दे और गैस को बंद कर दे |
और हमरी पनीर बनकर तैयार हो गयी है |

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...