Breaking News

बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन जारी, पहलवानों ने शाह से की मुलाकात, जानिए अब क्या होगा…

भारतीय कुश्ती महासंघ यानी (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच पहलवानों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

👉इतिहास के सबसे बड़े रेल एक्सीडेंट में पीड़ित बच्चों की मदद करेगे वीरेंद्र सहवाग, जाने पूरी खबर

हालांकि, इस बैठक के दौरान क्या बात हुई, इसे लेकर सरकार या पहलवानों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। खास बात है कि यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब रेसलर्स ने सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए 5 दिनों का समय दिया था।

पहलवानों ने शाह से की मुलाकात

पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस 28 अप्रैल को सिंह के खिलाफ 2 FIR दर्ज कर चुकी है। खबर है कि शाह के साथ मुलाकात के दौरान पहलवानों ने जांच में देरी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने मांग की है कि केस में जल्दी मजबूत आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। इससे पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहलवानों से जांच में सहयोग करने की अपील कर चुके हैं।

खबर है कि शनिवार को हुई शाह और पहलवानों के बीच बैठक देर रात 2 घंटों से ज्यादा समय तक चली। इसमें रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और कुछ कोच शामिल हुए थे। इनके अलावा स्टार रेसलर विनेश फोगाट भी प्रदर्शन में जमकर आवाज उठाती नजर आ रही हैं। पहलवान सरकार पर भी कार्रवाई में देरी के आरोप लगा चुके हैं।

About News Room lko

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...