कानपुर। पत्रकार नवीन गुप्ता की नृशंस हत्या काण्ड के खुलासा न होने के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब के आवाहन पर सभी पत्रकार संगठनों, राजनैतिक पार्टियों, सामाजिक संगठनों,अधिवक्ताओंं और कानपुर के सभी पत्रकार बन्धुओ ने ग्रीन पार्क चौराहे से पैदल मार्च निकाल कर ADG कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी न किया जाना पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली परं प्रश्न चिन्ह लगाता है। कानपुर प्रेस क्लब ने जिला प्रशासन से पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारों की तत्काल गिफ्तारी कराकर जेल भेजे जाने की मांग की और दिवगंत पत्रकार के परिवार को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के साथ ही उनके बच्चों के नाम 25-25 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। जिससे उनके परिवार का भरण पोषण सुनिश्चित हो सके।
Tags ADG offices advocates arrests disclosures family journalists marches murder murders organizations police administration political parties press clubs protests social organizations
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...