बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि चंद फिरकापरस्त ताकतों ने देश का माहौल खराब कर रखा है। जगह-जगह मस्जिद और मंदिर के विवाद पैदा किए जा रहे हैं।
ट्रंप के आयात शुल्क की धमकियों पर चीनी राष्ट्रपति का पलटवार, बोले- हम अपने हितों की करेंगे रक्षा
शिक्षा और जनता की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान न देकर हिंदू मुस्लिम पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। गत दिनों बहराइच और संभल में दंगे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों की जानें जा चुकी हैं।
मौलाना बरेलवी ने कहा कि फतेहपुर के कस्बा ललौली खेड़ा में नूरी मस्जिद पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई है। नूरी मस्जिद 180 साल पुरानी ऐतिहासिक मस्जिद है। हुकूमत के सभी अभिलेखों में दर्ज है। अब ऐसी परिस्थिति में नूरी मस्जिद को अवैध बताकर बुलडोजर चलाना सरासर अन्याय और ज्यादती है।
मौलाना ने आगे कहा कि धार्मिक स्थलों के निर्माण और रखरखाव की मुकम्मल आजादी दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक स्थलों और अन्य जगहों पर बुलडोजर चलाने की रोक लगा रखी है, मगर हुकूमत इन तमाम बातों को नजर अंदाज करके इंसाफ और संविधान के खिलाफ काम करने पर तुली हुई है।