यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर खेलों में भी प्रतिबंध बढ़ते जा रहे हैं. अलग-अलग खेलों की वैश्विक संस्थाओं ने रूस को सस्पेंड करने का फैसला किया है.
इसके साथ ही कई बड़े ब्रैंड्स ने भी रूस से खुद दूर किया है. रूसी कंपनियों से भी टीमें किनारा कर रही है. फुटबॉल, टेनिस, साइक्लिंग, फॉर्मूला वन, एथलेटिक्स, शूटिंग, बैडमिंटन, हॉकी का संचालन करने वाली संस्थाएं अभी तक रूस पर प्रतिबंध लगा चुकी हैं.
इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने रूस और बेलारूस को टेनिस के बड़े टूर्नामेंटों से सस्पेंड करने का फैसला किया है. यह कदम रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद उठाया गया है. साथ ही इन दोनों देशों की आईटीएफ सदस्यता भी तुरंत प्रभाव से रोक दी गई है.
अक्टूबर 2022 में मॉस्को में होने वाले महिला और पुरुष टेनिस टूर्नामेंट भी सस्पेंड किए गए हैं. हालांकि रूस और बेलारूस के खिलाड़ी ग्रैंडस्लैम और इसी तरह के बाकी के टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे लेकिन वे रूस और बेलारूस के झंडे या नाम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.