तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने जा रहे विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें प्रेरणादायी कप्तान बताया और कहा कि वह हमेशा उनके कप्तान रहेंगे। कोहली ने ट्विटर पर लिखा, श्श्हमेशा एक ऐसा कप्तान रहने के लिये धन्यवाद जैसा कि युवा खिलाड़ी चाहते हैं। आप हमेशा मेरे कप्तान रहोगा धोनी भाई।’’ विराट ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और तभी से वह धोनी की ही कप्तानी में वनडे क्रिकेट खेलता आया है। दुनिया भर के क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट में धोनी के योगदान की सराहना की है जिनमें माइकल क्लार्क, माइकल वान, शाहिद अफरीदी और जहीर अब्बास शामिल हैं।
Check Also
फिल्म जीवन का आईना हो सकती है जीवन नहीं- डॉ रविकला गुप्ता
Mumbai। इस फिल्म की निर्देशिका डॉक्टर रविकला गुप्ता (Dr Ravikala Gupta) हैं। इनकी शॉर्ट फिल्म ...