Breaking News

Deoria : पांच साल की मासूम से दुष्कर्म

देवरिया Deoria जिले में खामपार थानाक्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना सोमवार देर शाम की है। आरोपी युवक भी उसी गांव का है। मंगलवार की सुबह बच्ची को साथ लेकर थाने पहुंचे माता-पिता ने नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 Deoria पुलिस को दी तहरीर में

देवरिया Deoria पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित बच्ची के माता-पिता ने कहा है कि सोमवार की देर शाम को गांव के ही एक युवक ने खोंप से भूसा निकालने के लिए बच्ची को बुलाया । बच्ची के पहुंचने पर उसने उससे दुष्कर्म किया । बच्ची वहीं बेहोश हो गई। बाद में माता-पिता बच्ची को खोजते हुए पहुंचे और उसे बेहोश पाया । पुलिस ने बताया कि परिवार वाले बच्ची को निजी चिकित्सक के पास ले गये, जहां होश आने पर बच्ची ने आपबीती सुनायी। थानाध्यक्ष भीष्मपाल सिंह यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपी युवक फरार है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

 

About Samar Saleel

Check Also

जनता दर्शन में बोले डिप्टी सीएम- हर व्यक्ति की हर समस्या का हर सम्भव किया जायेगा निदान

Lucknow। उप मुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने अपने कैम्प कार्यालय ...