Breaking News

उप जिलाधिकारी मोहम्मदी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सभी बीएलओ को वोट बनाने के लिए किया निर्देशित

मोहम्मदी खीरी। उप जिला अधिकारी मोहम्मदी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पंचायत बरवर व नगर पालिका परिषद मोहम्मदी में मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए 50 बीएलओ, 5 सुपरवाइजर 01 सेक्टर अधिकारी नगर पालिका मोहम्मदी में, तथा 11 बीएलओ 02 सुपरवाइजर 01 सेक्टर अधिकारी बरवर मे नियुक्ति किए गए हैं।

आज बीएलओ की मीटिंग की गई, जिसमे सभी बीएलओ को निरदेशित किया गया की सभी बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करेंगे एक जनवरी 2022 जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयुपूर्ण कर रहे है ऐसे कोई भी व्यक्ति मतदाता बनने से न छूटे, साथ ही विलोपन संशोधन और परिवर्धन की कार्यवाही 20 अक्टूबर तक करेंगे बीएलओ सभी घर जाकर घर घर सर्वे करेंगे।

बैठक उपजिलाधिकारी की अध्क्षता मे संपन्न हुई बैठक। जिसमे तहसीलदार मोहम्मदी, ईओ बरवर तथा समस्त सुपरवाइजर उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदी को मोहम्मदी का, और खंड शिक्षा अधिकारी पसगवा को बरबर का सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। नगर पालिका परिषद मोहम्मदी और नगर पंचायत बर बर के नागरिकों से भी अपील है की जिनकी आयु एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो गई है, वह अपने बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में बढ़वा ले।

रिपोर्ट-हरविंदर सिंह कम्बोज 

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...