Breaking News

गौ सेवा, गुरु जाप, हरिनाम कीर्तन करके भक्तों ने मनाया श्री बाबा लाल जी का 666वां जन्म दिवस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कैंट के सदर बजार मे सुबह 11 बजे गौ माता को चोकर गुड़, केले, लड्डू खिलाकर श्री बाबा लाल जी का 666 जन्म उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

इस अवसर पर श्री बाबा लाल जी का कीर्तन हरे कृष्ण महा मंत्र, गायत्री मंत्र, गौ चालीसा, गौ आरती भी की गयी। उल्लेखनीय है, की श्री बाबा लाल जी का जन्म अविभाजित पंजाब की राजधानी लाहौर के समीप कसूर मे संवत् 1412 माघ शुक्ल पक्ष द्वितीय सोमवार को हुआ था। श्री बाबा लाल जी अपने योग शक्ति के बलबूते संवत् 1412 से संवत् 1712(300 वर्ष तक) जीवित रहे।

श्री बाबा लाल जी योग शक्ति व भक्ति भावना में लीन रहते थे। बताया जाता है कि श्री बाबा लाल जी को स्वयं गंगा माई ने दर्शन दिए थे। ऐसा माना जाता है कि बाबा लाल जी के शिष्य बाबा जगदीश दास जी ने गौ माता के बछड़े व एक सेठ के लड़के को जीवित भी किया था। इतिहास में इस बात का उल्लेख है कि बाबा लाल जी ने शाहजहां को महाप्रलय भी दिखाया था। शाहजहां का पुत्र दारा शिकोह श्री बाबा लाल जी का शिष्य था।

आज के धार्मिक आयोजन में के० के० तिवारी कमला तिवारी ललिता तिवारी ममता तिवारी मंगल कुमार शीलू दिवेदी पुरषोत्तम वीरेंद्र आर्यन आकाश शिवांगी गिरीश सुनीता गुनगुन तनवी वाणी स्वीटी प्रवेश पंकज आदि शामिल हुए।

रिपोर्ट : दया शंकर चौधरी

About Aditya Jaiswal

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...