Breaking News

डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते कहर के बीच DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जुलाई तक बढ़ाया प्रतिबंध

DGCA ने निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध, जो 30 जून को समाप्त होना था, 31 जुलाई, 2021 तक लागू रहेगा।

DGCA द्वारा जारी ने सर्कुलर में कहा गया है कि, ” अंतरराष्ट्रीय उड़ानो पर प्रतिबंध बढ़ाने के फैसले का प्रभाव कार्गो विमानों पर नहीं पड़ेगा. वहीं इस प्रतिबंध में उन उड़ानों को भी छूट दी गई है जिन्हें खासतौर पर DGCA ने मंजूरी दी हो. प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन उड़ानों पर लागू नहीं होगा, जिन्हें डीजीसीए द्वारा अनुमोदित किया गया है।

भारत में 23 मार्च 2020 से कोरोना महामारी के घातक परिणाम के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि मई 2020 से वंदे भारत अभियान और जुलाई 2020 से कुछ सिलेक्टेड देशों के बीच द्विपक्षीय ” एयर बबल” व्यवस्था के अंतर्गत इंटरनेशनल फ्लाइट्स चलाई जा रही हैं.

 

About News Room lko

Check Also

हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...