बाँदा। उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह के छोटे भाई Rajneesh Singh रजनीश सिंह को बाँदा जनपद की तिंदवारी थाने की पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया। उन्हे बाद में थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Rajneesh Singh का शराब को लेकर हुआ झगड़ा
थानाध्यक्ष तिंदवारी रामआसरे यादव ने आज सोमवार को बताया कि पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह का पूरा परिवार जौहरपुर गांव के पचासा डेरा मजरे में रहता है। जानकारी के अनुसार कल रविवार को उनके सबसे छोटे सगे भाई Rajneesh Singh रजनीश सिंह ने बेंदाघाट के देशी शराब ठेके में उधार पर शराब न देने पर सेल्समैन से झगड़ा किया।
इलाके से गुजर रहे बेंदाघाट पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक योंगेन्द्र पटेल उन्हें हिरासत में थाने ले आये, जहां उन्हें शांति भंग करने के आरोप में CRPC की धारा-151 के तहत गिरफ्तार किया गया।बाद में रजनीश को परिजनों की जमानत पर थाने से ही रिहा कर दिया गया। हालांकि, रजनीश सिंह का कहना है कि नकली शराब बेचे जाने की शिकायत पर वे ठेके गए थे, जहां से पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और बाद में जमानत पर थाने से रिहा कर दिया ।