बांग्लादेश के प्रसिद्ध कैफे पर आतंकवादी हमले के एक और सरगना को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। एक हफ्ते पहले घातक हमले के एक शीर्ष आतंकवादी को आतंकवाद निरोधक सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया था। बांग्लादेश पुलिस के काउंटर टेररिज्म एंड ट्रांसनेशनल क्राइम (सीटीटीसी) ने आतंकवाद निरोधक और इस्लामिक स्टेट से जुड़े नव जमात उल मुजाहिद्दीन के नेता जहांगीर आलम उर्फ राजीब उर्फ गांधी को राजधानी से करीब 120 किलोमीटर उत्तर में एलेंगा से शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। ढाका ट्रिब्यून ने सीटीटीसी के प्रमुख मोनिरूल इस्लाम के हवाले से खबर दी कि वह ढाका के डिप्लोमैटिक एरिया में स्थित गुलशन होली आर्टिजन बेकरी (कैफे) पर हमले के मुख्य सरगना में शामिल है। हमले में 17 विदेशियों सहित 23 लोग मारे गए थे। पुलिस ने कहा कि राजीब का नाम जांच के दौरान तब पता चला जब उन्होंने पाया कि उत्तरी जिलों के लिए उसने नव जेएमबी के कमांडर के तौर पर काम किया था। नव जेएमबी के सर्वाधिक वांछित नेता नुरूल इस्लाम उर्फ मारजान और एक अन्य चरमपंथी के आतंकवाद निरोधक सुरक्षा बलों द्वारा मोहम्मदपुर बेरीबाध इलाके में मारे जाने के एक हफ्ते बाद यह गिरफ्तारी हुई है।
Tags Attack Bangladesh Dhaka
Check Also
क्या बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हो गई सच? इस साल दुनिया को झेलनी पड़ सकती है भारी आर्थिक आपदा
दुनिया भर के शेयर बाजारों में मची उथल-पुथल और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंडराते संकट के ...