Breaking News

ढ़ाका कैफे हमले का सरगना गिरफ्तार

बांग्लादेश के प्रसिद्ध कैफे पर आतंकवादी हमले के एक और सरगना को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। एक हफ्ते पहले घातक हमले के एक शीर्ष आतंकवादी को आतंकवाद निरोधक सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया था। बांग्लादेश पुलिस के काउंटर टेररिज्म एंड ट्रांसनेशनल क्राइम (सीटीटीसी) ने आतंकवाद निरोधक और इस्लामिक स्टेट से जुड़े नव जमात उल मुजाहिद्दीन के नेता जहांगीर आलम उर्फ राजीब उर्फ गांधी को राजधानी से करीब 120 किलोमीटर उत्तर में एलेंगा से शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। ढाका ट्रिब्यून ने सीटीटीसी के प्रमुख मोनिरूल इस्लाम के हवाले से खबर दी कि वह ढाका के डिप्लोमैटिक एरिया में स्थित गुलशन होली आर्टिजन बेकरी (कैफे) पर हमले के मुख्य सरगना में शामिल है। हमले में 17 विदेशियों सहित 23 लोग मारे गए थे। पुलिस ने कहा कि राजीब का नाम जांच के दौरान तब पता चला जब उन्होंने पाया कि उत्तरी जिलों के लिए उसने नव जेएमबी के कमांडर के तौर पर काम किया था। नव जेएमबी के सर्वाधिक वांछित नेता नुरूल इस्लाम उर्फ मारजान और एक अन्य चरमपंथी के आतंकवाद निरोधक सुरक्षा बलों द्वारा मोहम्मदपुर बेरीबाध इलाके में मारे जाने के एक हफ्ते बाद यह गिरफ्तारी हुई है।

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...