केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री Dharmendra Pradhan धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में जोरदार उछाल से हो रही निंदा के बीच कहा है कि राज्य सरकार वैट कम करें।
Dharmendra Pradhan : वैट कम करे राज्य सरकार
धर्मेंद्र प्रधान Dharmendra Pradhan ने पेट्रोलियम के रेट पर कहा कि ,’पेट्रोलियम दर कम करने में राज्य और केंद्र सरकार दोनों की भूमिका होती है। गत अक्टूबर में केंद्र सरकार ने 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाए, पर राज्य सरकार अपना दायित्व नहीं निभा रही है।’
उन्होंने यह भी कहा कि,” राज्य सरकार धरना-प्रदर्शन करने की बजाय अपनी जिम्मेदारी निभाए। जनहित में राज्य सरकार वैट कम करे। गोवा सरकार ने 12 प्रतिशत वैट लागू किया है, जबकि ओडिशा सरकार ने 26 प्रतिशत वैट लगा रखा है।”
हम पेट्रोलियम दर कम करने पर मंथन कर रहे हैं : धर्मेंद्र प्रधान
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता के कारण पेट्रोलियम दर बढ़ रही है। हम इसके समाधान के लिए विचार विमर्श कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Kerala में योगी और बिप्लब पहुंचे प्रचार के लिए…