इंटरनेशनल शूटिंग स्पॉर्ट्स फेडरेशन (ISSF) द्वारा आयोजित वर्ल्ड कप में भारत की झोली में अब तक चार मेडल आ चुके हैं। वहीँ भारत की मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) में गोल्ड जीत भारत को गौरवान्वित किया है।
ISSF में मनु भाकर ने किया सराहनीय प्रदर्शन
- मनु भाकर ने मेक्सिको में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड अपने नाम किया है।
- इससे पहले मनु दिसंबर महीने में जापान में हुई एशियन चैंपियनशिप में दस मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल भी जीत चुकी हैं।
- मनु भाकर सिर्फ 16 साल की हैं।
- हरियाणा के झज्जर की रहने वाली हैं।
- सिर्फ दो साल पहले निशानेबाजी शुरू करने वाली मनु ने पिछले साल दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।
मुक्केबाजी छोड़कर शुरू की निशानेबाजी –
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गोल्ड मैडल जीतने वाली मनु पहले मुक्केबाजी किया करती थीं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था, ‘निशानेबाजी से पहले मैं मुक्केबाजी और थांग टा ( मणिपुरी मार्शल आर्ट) करती थी। मुक्केबाजी मे आंख में चोट लगने के बाद उनकी मां ने उन्हें मुक्केबाजी करने से मना कर दिया था।
भारत की यशविनी सिंह रहीं चौथे स्थान पर
- भारत की मनु ने जीत के लिए 237.5 अंक अर्जित किए थे।
- मेक्सिको की अलेजांड्रा जवाला वजाक्वेज ने सिल्वर और वहीं की सेलीन गॉबविल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
- भारत की यशविनी सिंह चौथे स्थान पर रहीं।